UP Ration Card List 2024 : यूपी राशन कार्ड की नई सूची जारी, ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

UP Ration Card List 2024 : यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है और आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य की राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग पोर्टल Fcs.up.gov.in पर जारी कर दिया गया है यदि आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अभी तक आपको राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो अब आपको इसके लिए आपको किसी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि विभाग द्वारा राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन प्रेषित कर दी गयी है जहा पर बड़े आसानी से आप अपना नाम चेक कर सकते है।

विभाग द्वारा प्रेषित की गयी लिस्ट में अपना नाम ढूंढ करके आप यह जान सकते है की आपका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं। यदि यूपी राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम शामिल है तो इसका अर्थ है कि आपका राशन कार्ड आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और आप अब से राशन कार्ड के माध्यम से सरकारी राशन की दुकान से सस्ते दामों पर अनाज व अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको UP Ration Card List देखने की चरण दर चरण प्रक्रिया बताने वाले है। इसलिए कृपया आप इस आर्टिकल ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।

Read More-

केंद्र सरकार द्वारा किसानो को दिये जा रहें है ११००० रूपए , आज ही आवेदन करे

UP Ration Card List 2024: यूपी राशन कार्ड की नई सूची जारी

केंद्र सरकार द्वारा गरीब नागरिकों के लिए सभी राज्यों में राशन कार्ड योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले नागरिक अपने राज्य का राशन कार्ड बनवाकर सस्ते दामों पर खाद्य सामग्री जैसे गेहूं, चावल ,दाल,चीनी, मसाले और तेल आदि खरीद सकते है। और साथ ही राशन कार्ड के माध्यम से अन्य सरकारी योजनाओ का भी लाभ उठा सकते हैं। यूपी राशन कार्ड की नई लिस्ट में केवल उन लोगो के नाम दिए गए हैं जिन्हे राशन कार्ड योजना के लिए पात्र पाया गया है

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट के लिए पात्रता क्या है

  • उत्तर प्रदेश राज्य के केवल पात्र नागरिकों के नाम यूपी राशन कार्ड सूची में जारी होंगे।
  • जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 रुपए से अधिक ना हो ।
  • यदि आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने कर रहे हैं तो आपका राजस्व विभाग के अधावादिक आय प्रमाण पत्र ।
  • यदि गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले नागरिक एपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
  • दैनिक वेतन भोगी मजदूर
  • अनाथ और माता-पिता विहीन बच्चे
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी जरूरी है।
  • आवासहीन परिवार और ऐसे परिवार जिनकी भूमि ३० वर्ग मीटर में कच्चे आवास हो
  • अगर परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र या राज्य सरकार में सेवा में कार्यरत है या आयकर दाता है तो आपका राशन कार्ड नहीं बनेगा।

Read More-

कृषि सखी आवेदन कैसे करें यहाँ देखे पूरी जानकारी

Ration Card बनवाने के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज

आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है –

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी अनिवार्य है
  • आवेदक बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि आधार कार्ड में आवेदक का वर्तमान पता अंकित ना हो)
  • परिवार की आय का विवरण
  • परिवार के सभी लोगो का आधार संख्या
  • यदि घरेलु गैस कनेक्शन है तो उसकी फोटो कॉपी

UP Ration Card List 2024 (District Wise)

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो हम आपको बता दें की उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर निम्न जिलों की राशन कार्ड लिस्ट निकाली जा सकती है –

AgraChandauliKannauj
Ambedkar NagarDeoriaKasganj
AligarhEtawahKheri
AuraiyaEtahKushinagar
AmethiFarrukhabadKaushambi
AmrohaFirozabadLalitpur
AyodhyaGhaziabadLucknow
AzamgarhFatehpurMahoba
BahraichGhazipurMaharajganj
BaghpatGondaMainpuri
BalrampurGorakhpurmathura
Bara BankiHapurGautam Buddha Nagar
BalliaHamirpurMau
BandaHardoiMeerut
BareillyJalaunMirzapur
BijnorHathrasMoradabad
BudaunJhansiMuzaffarnagar
BastiJaunpurPilibhit
BulandshaharKanpur DehatPratapgarh
ChitrakootKanpur NagarPrayagraj
Rae BareliRampurSaharanpur
Sant Ravidas NagarSant Kabir NagarSambhal
ShahjahanpurShamliShrawasti
SiddharthnagarSitapurSonbhadra
SultanpurUnnaoVaranasi

उत्तर प्रदेश ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें? (UP Ration Card List Check):ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं तो यूपी राशन कार्ड लिस्ट ग्रामीण चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले आप यूपी खाद्य विभाग की अधिकारिक वेबसाइट Fcs.up.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज दिए दिए गए “राशन कार्ड की पात्रता सूची” के विकल्प पर क्लिक करें। (निचे दिए गए फोटो में देखे)
  • इसके बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची पेज खुलेगा, इसमें आपको उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की सूची मिलेगी, इनमें से अपने जिले का चयन करें।
  • चयन करने के बाद आपके सामने ब्लॉक लिस्ट आएगी, इसमें अपने ब्लॉक का चयन करें।
  • इसके बाद ग्राम पंचायत का चयन करें ।
  • इसके बाद पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय राशन कार्ड केटेगरी का चयन करें।
  • चयन करते ही अगले पेज में UP Ration Card List खुलकर आ जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।
होमपेज खुलने के बाद यहाँ क्लिक करे
फिर अपना जिला चुने

यूपी राशन कार्ड लिस्ट शहरी में नाम चेक कैसे करें?

अगर आप शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं तो यूपी राशन कार्ड लिस्ट शहरी में नाम देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें–

  • सबसे पहले आप यूपी खाद्य विभाग की अधिकारिक वेबसाइट Fcs.up.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज दिए दिए गए “राशन कार्ड की पात्रता सूची” के विकल्प पर क्लिक करें। (ऊपर दिए गए फोटो में देखे)
  • इसके बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची पेज खुलेगा, इसमें आपको उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की सूची मिलेगी, इनमें से अपने जिले का चयन करें।
  • चयन करने के बाद आपके सामने टाउन और ब्लॉक आएगी, इसमें अपने टाउन का चयन करें।
  • चयन करते ही आपके टाउन के सभी दुकानदार का नाम और राशन कार्ड केटेगरी खुलकर आएगी, यहां आप अपने दुकानदार और राशन कार्ड केटेगरी का चयन करें।
  • चयन करते ही अगले पेज में UP Ration Card List खुलकर आ जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।

Read More-

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने चाहते है तो यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment